नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी के बन्थला इलाके में मंगलवार की सुबह सभासद को गोली मारने की घटना सामने आई थी, इस मामले से जुड़ा हुआ एक CCTV फुटेज सामने आया है. CCTV फुटेज में दिनदहाड़े गोली मारने की वारदात देखी जा सकती है.
गाजियाबाद: सभासद पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई तस्वीर - गाजियाबाद सभासद पर फायरिंग cctv
गाजियाबाद स्थित लोनी के बन्थला इलाके में मंगलवार को सभासद को गोली मारने की घटना के बाद वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है. पुलिस CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान करने में लगी हुई है.
![गाजियाबाद: सभासद पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई तस्वीर GHAZIABAD Firing on Sabhasad CCTV FOOTAGE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12306086-162-12306086-1624997419844.jpg)
सभासद पर ताबड़तोड़ फायरिंग
सभासद पर ताबड़तोड़ फायरिंग
ये भी पढ़ें:कुमार विश्वास को यमुना में 300 यूनिट फ्री बिजली तैरती हुई मिल गई
मामले की जांच में पुलिस
गौरतलब है कि घटना के बाद पुलिस सभासद का बयान दर्ज करावा कर आगे की जांच-पड़ताल में जुटी गई है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने का दावा भी कर रही है. फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान करने में लगी हुई है.