नई दिल्ली/ गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां तक चल गईं.
मामला थाना टीला मोड़ की गरिमा गार्डन की है. बीती रात को साहिल की अपनी पत्नी से खाना को लेकर कहासुनी हो गई. पत्नी ने जो खाना बनाया था,वो साहिल को पसंद नहीं आया. इसके बाद झगड़ा हुआ. पत्नी के मायके वाले आ गए.
पति-पत्नी के विवाद के बाद चली गोलियां आरोप है कि मायके वालों के साथ आए कुछ लोगों ने मिलकर साहिल के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि गोलियां भी चलाई. इस दौरान साहिल और उसके परिवार के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें : आखिर क्यों नाती ने ही नाना को मारकर खेत में गाड़ दिया...
घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिस में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है. वीडियो में सुनाई दे रही आवाज गोलियों की आवाज कही जा रही हैं. मौके से कुछ कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि मारपीट और झगड़े की खबर मिली है. गोली चलने की बात अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है.
पति-पत्नी के विवाद के बाद चली गोलियां बढ़ रहे पति पत्नी के विवाद के मामले
लॉकडाउन के दौरान पति और पत्नी के बीच घरेलू झगड़ों के मामलों के बढ़ने की खबर आई थी. हालांकि अब अनलॉक हो चुका है. लेकिन फिर भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.