नई दिल्ली/गाजियाबाद :भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एफसीआई (फूड कॉरपोरेशन इंडिया) खाद्य गोदाम से अनाज चोरी के बड़े रैकेट भंडाफोड़ किया है. विधायक का आरोप है कि डीएसओ, फ़ूड सप्लाई इंस्पेक्टर और ठेकेदार के गठजोड़ से करोड़ों रुपये के सरकारी अनाज की चोरी की जा रही थी.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रविवार देर रात पुलिस के साथ रूपनगर खाद्य गोदाम पर छापा मारा. विधायक ने गोदाम से अनाज चोरी करते हुए तीन गाड़ियां पकड़ी. विधायक के मुताबिक, छापे के डर से भाग रही गाड़ियों का पीछा करके आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस के हवाले किया गया है.
गोदाम से अनाज चोरी का भंडाफोड़ ये भी पढ़ें :फर्जी दस्तावेज से बांग्लादेशी और रोहिंग्यों ने लिया PM आवास योजना का लाभ : भाजपा विधायक
लोनी विधायक का कहना है प्रतिदिन 30 कुंतल से अधिक अनाज का चोरी किया जा रहा था. हापुड़ के FCI गोदाम से भी चोरी हो रही थी. ठेकेदार अधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपये अनाज चोरी कर, इंदिरापुरी स्थित चक्की पर सप्लाई करता था.
प्रधानमंत्री मुफ्त अन्न योजना ये भी पढ़ें :#JeeneDo: गाजियाबाद की छात्रा से दिल्ली में गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले को लेकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है. विधायक का कहना है प्रधानमंत्री मुफ्त अन्न योजना को बड़ी साजिश के तहत अधिकारी चुना लगा रहे हैं. शासन को पत्र लिखकर मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी.
सरकारी एफसीआई खाद्य गोदाम से अनाज चोरी