नई दिल्ली/गाजियाबादः तहसील दिवस के अवसर पर गाजियाबाद जिलाधिकारी मोदीनगर तहसील पहुंचे. जहां भोजपुर क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर उनको एक समान मुआवजा दिलाया जाए. जिसके लिए वह पहले से ही संघर्ष करते आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर किसानों ने मिल संचालकों पर गन्ने की बकाया 300 करोड़ पर की रकम दिलाने की भी मांग की है.
किसान सत्येंद्र तोमर ने बताया कि आज उन्होंने गाजियाबाद जिलाधिकारी से भोजपुर क्षेत्र के किसानों के लिए एक समान मुआवजे की मांग करते हुए और मोदी शुगर मिल पर 300 करोड़ रुपए बकाया गन्ने के भुगतान की मांग की है. जिसके बाद गाजियाबाद जिलाधिकारी ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुना है और आगामी मंगलवार को मिल संचालकों और किसानों की एक बैठक बुलाई है.