नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के निजी नलकूप विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 'किसान आसान किस्त योजना' लागू की गई थी. जो काफी फायदेमंद साबित हो रही है.
बता दें कि इस योजना के तहत निजी नलकूप विद्युत उपभोक्ता बकाया धनराशि (सरचार्ज रहित) को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अधिकतम 6 किस्तों में बांटने के पश्चात उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह निर्धारित मासिक किस्त के साथ उस माह के बिल को जमा कराना होता है. 'किसान आसान किश्त' योजना के अंतर्गत निजी नलकूप उपभोक्ता 29 फरवरी 2020 तक पंजीकरण करा सकते हैं. मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं के पंजीकरण एवं संशोधन के लिए नियमित रूप से कैंपों का आयोजन किया जाएगा.