नई दिल्ली/गाजियाबादः किसान की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने हत्या (farmer murder) का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मंगलवार को किसान की लाश घर में चारपाई पर गोली लगी अवस्था में मिली थी. इस पर शुरू में आत्महत्या का शक भी जताया जा रहा था, लेकिन परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
मामला गाजियाबाद में मोदीनगर इलाके के पास निवाड़ी थाना इलाके का है, जहां पर मंगलवार की सुबह किसान की लाश (farmer dead body) घर में गोली लगी अवस्था में मिली थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. किसान का नाम अनुपाल गिरी था. उनकी उम्र 60 वर्ष थी. उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गई थी. जब वापस लौट कर आई तो घर में उनकी लाश चारपाई पर थी. शुरू में यह कहा गया कि मामला आत्महत्या का हो सकता है, लेकिन परिजनों ने घटना की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया था.
गाजियाबाद : किसान का हत्यारा कौन, गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के पास निवाड़ी थाना इलाके में मंगलवार को किसान की लाश (farmer dead body) संदिग्ध हालात में मिली. इस मामले में अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सवाल यह है कि किसान का हत्यारा कौन है. बताया जा रहा है कि अनुपाल गिरी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इससे कुछ महीने पहले भी गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में ही एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और रंजिश का मामला सामने आया था. इस पूरे साल में देखें तो मोदीनगर और आसपास के इलाके में ही अब तक तीन किसानों की हत्या हो चुकी है, जिसमें दो किसानों के मामले में रंजिश का मामला सामने आया है. मगर अनुपाल गिरी की हत्या के पीछे भी क्या रंजिश ही है या फिर कोई और वजह है, यह जांच के बाद साफ होगा. घटना के बाद इलाके में दहशत और मातम का माहौल है. वहीं, बाकी के किसान भी मामले में जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.