नई दिल्ली/ गाजियाबाद:रक्षाबंधन से पहले एनसीआर में भारी मात्रा में मिलावटी घी बनाने का भंडाफोड़ हुआ है. हैरत की बात यह है कि मिलावटी घी को नामी कंपनियों के रैपर में पैक करके बेचने की तैयारी हो रही थी. सूचना के बाद फूड विभाग की टीम ने नगर निगम और पुलिस के साथ मौके पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सैकड़ों किलो संदिग्ध घी बरामद किया गया. इस घी में रिफाइंड और केमिकल मिलाया जा रहा था. नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
नामी कंपनी की सूचना पर गुप्त तरीके से शालीमार गार्डन इलाके में कार्रवाई की गई. फूड विभाग के मुताबिक 6 महीने से यह काम चल रहा था, जिसकी सूचना किसी को नहीं थी. अब सवाल यह भी है कि कहां-कहां यह मिलावटी घी सप्लाई कर दिया गया होगा? रक्षाबंधन के त्यौहार पर यह बात काफी चौंकाने वाली है. हालांकि, भारी मात्रा में दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई की तैयारी भी चल रही थी, लेकिन उससे पहले मामले का खुलासा हो गया.