नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) के नंद ग्राम इलाके में दो फैक्ट्री कर्मचारियों (two factory workers) ने मिलकर,अपनी फैक्ट्री के मालिक से रुपए ऐंठने के लिए घिनौना तरीका अख्तियार कर लिया.आरोपियों ने फैक्ट्री मालिक (factory owner) के कमरे में खुफिया वाईफाई कैमरा लगा दिया.
फैक्ट्री मालिक को दो मजदूरों ने किया ब्लैकमेल यही नहीं उस खुफिया कैमरे (Secret camera) से फैक्ट्री मालिक और एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपीयों के नाम अरुण और अंकित हैं. मामले में एक आरोपी की पत्नी भी गिरफ्तार की गई है जिसके मोबाइल पर खुफिया कैमरे का वायरलेस एक्सेस था. तीनों मिलकर फैक्ट्री मालिक को लगातार रुपए के लिए ब्लैकमेल (Blackmail) कर रहे थे. परेशान फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: दहेज नहीं दिया तो पति ने पत्नी को फोन पर दिया ट्रिपल तलाक
लॉकडाउन में कम हुई कमाई तो बन गए ब्लैकमेलर
आरोपियों से पूछताछ में पता चला है, कि लॉकडाउन में उनकी कमाई कम हो गई थी,और काम पर नहीं जा पा रहे थे. इसलिए ब्लैकमेल (Blackmail) का तरीका अख्तियार किया. दोनों को जानकारी मिली थी,कि फैक्ट्री में फैक्ट्री मालिक की महिला मित्र आती है. क्योंकि दोनों कर्मचारियों उसी फैक्ट्री में काम करते थे,लिहाजा आसानी से फैक्ट्री में आवाजाही कर सकते थे.
लेकिन फिर भी चोरी छुपे फैक्ट्री में जाकर इन्होंने मालिक के कमरे में खुफिया कैमरा (Secret camera) इंस्टॉल कर दिया था. जिसकी जानकारी मालिक को नहीं लग पाई. जब ब्लैकमेलिंग शुरू हुई तो मालिक काफी परेशान हो गया था. मोटी रकम की मांग इन्होंने ब्लैक मेलिंग करके की थी,और जल्द अमीर बनना चाहते थे.
सोशल वेबसाइट से खरीदा था खुफिया कैमरा
लॉकडाउन में दोनों के पास खुफिया कैमरा (Secret camera) खरीदने के लिए दुकान का कोई दुकान का पता नहीं था.ऐसे में इन्होंने सोशल वेबसाइट से खुफिया कैमरा खरीदा था.उसी का इस्तेमाल करके आरोपियों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था.