नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में 18 अक्टूबर को 'वृहद रोजगार मेला' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम खासकर बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया गया है.
रोजगार मेले का आयोजन मोहननगर के आई टी एस कॉलेज में किया जाएगा गाजियाबाद में युवाओं को निजी सेक्टर में नौकरी उपलब्ध कराने के मकसद से जिला प्रशासन इस रोजगार मेले का आयोजन करवा रहा है.
'वृहद रोजगार मेला' कार्यक्रम का होगा आयोजन
जिला सेवायोजन अधिकारी गाजियाबाद संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय गाजियाबाद 18 अक्टूबर को जिले के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 'वृहद रोजगार मेला' कार्यक्रम का आयोजन करवाएगा. रोजगार मेले में करीब 30 से अधिक कंपनियां शिरकत करेंगी.
आई टी एस कॉलेज में किया जाएगा आयोजन
रोजगार मेले का आयोजन मोहननगर के आई टी एस कॉलेज में किया जाएगा. रोजगार मेले को लेकर डीएम अजय शंकर पांडे ने जिला सेवायोजन अधिकारी को कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने के निर्देश दे दिए हैं.
बता दें कि रोजगार मेले की अध्यक्षता गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री जरनल वीके सिंह करेंगे.