नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना की वजह से लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. गाजियाबाद में हर शुक्रवार को जिला सेवायोजन अधिकारी के नेतृत्व में रोजगार मेले का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जाते हैं. इसके बाद उपलब्ध वैकेंसी के आधार पर साक्षात्कार की तिथि अभ्यार्थियों तक पहुंचा दी जाती है.
गाजियाबाद जिला सेवायोजन अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार, युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए रोजगार मेलों का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को जिला सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जाता है. प्रदेश सरकार ने जिले में 160 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.