नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार की आसान किस्त योजना कारगर साबित होती नजर आ रही है. एक तरफ योजना का फायदा बिजली उपभोक्ता उठा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग भी आसानी से अपना बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं से वसूल कर पा रहा है.
बिजली विभाग ने वसूला 8 करोड़ गाजियाबाद समेत कई जिलों में 11 नवंबर को 'आसान किस्त योजना' की शुरुआत हुई थी. इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता 31 दिसंबर तक अपना पंजीकरण करा सकते थे लेकिन इसकी तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई.
जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग पर 30556 बिजली उपभोक्ताओं का 27.88 करोड़ रुपये बकाया है. जबकि शहरी क्षेत्र में करीब 30 करोड़ रुपये 30635 बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया है.
8 करोड़ रुपये वसूले गए
अब तक आसान किस्त योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 10011 वक्ताओं से करीब साढे़ तीन करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया वसूल किया जा चुका है. मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि योजना के अंतर्गत अब तक तकरीबन 8 करोड़ रुपये जनपद से बिजली बिल बकाया के रूप में वसूल किए जा चुके हैं.
आसान किस्त योजना के तहत शहरी क्षेत्र में चार किलोवाट तक के उपभोक्ता 12 किस्तों एवं ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता 24 किस्तों में बिजली बिल बकाये का भुगतान कर सकते हैं.
ब्याज मुक्त हैं सभी किस्तें
योजना को जनपद में सफल बनाने के लिए सभी खंड कार्यालय, उपखंड कार्यालय व जनसुविधा केंद्रों पर पंजीकरण की सुविधा मौजूद है. जहां तमाम उपभोक्ता योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण 31 जनवरी तक करा सकते हैं, खास बात यह है कि आसान किस्त योजना में तमाम किस्तें ब्याज मुक्त हैं.
इस तरह से बढ़ता है बकाया
उपभोक्ताओं पर बढ़ता बिजली बिल का बकाया और उसका समय पर भुगतान ना होने के कारण प्रदेश में विद्युत विभाग पर बोझ बढ़ता जा रहा है. उम्मीद है कि इस योजना का लाभ जहां एक तरफ उपभोक्ताओं को होगा तो दूसरी तरफ विद्युत विभाग भी उपभोक्ताओं से अपना बकाया जल्द वसूल कर पाएगा.