नई दिल्ली/गाजियाबादः बुजुर्ग से पिटाई और वीडियो वायरल मामले में लगातार नए-नए नाम सामने आ रहे हैं. इस मामले में समाजवादी पार्टी की एक पार्षद के पति का नाम भी सामने आया है, जिससे पुलिस ने पूछताछ की है. नेता का नाम आदिल मलिक है, जो वार्ड 90 शहीद नगर की समाजवादी पार्टी से महिला पार्षद का पति हैं.
इस मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी का नाम उम्मेद पहलवान है, जो सपा का नेता है. उम्मेद ने पुलिस को बताया है कि उसको वारदात की जानकारी शहीद नगर की पार्षद के पति आदिल मलिक ने फोन पर दी थी. इसी बात की तस्दीक करने के लिए पुलिस ने आदिल मलिक को थाने बुलाया था.
आदिल मलिक से भी हुई पूछताछ
आदिल मलिक ने पुलिस को बयान दिया है कि उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने उन्हें बताया था कि उनकी पिटाई हो गई है. इसके बाद आदिल ने उम्मेद को फोन करके कहा था कि अगर इस तरह की कोई घटना हुई है तो मामले में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. आदिल ने बताया कि उन्होंने उम्मेद को कहा था कि वह इस मामले में मुकदमा दर्ज करवा दे, जिससे बुजुर्ग की मदद हो पाए.
ये भी पढ़ेंः-बुजुर्ग पिटाई मामला : उम्मेद पहलवान की जमानत पर 30 जून को होगी सुनवाई
आदिल से ईटीवी भारत ने की बात
इस मामले पर ईटीवी भारत ने आदिल को फोन किया और पूछा तो उनका कहना है कि एक जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते उन्होंने बुजुर्ग की मदद के लिए कहा था. इसके अलावा उनका इस मामले में कोई रोल नहीं है. उन्होंने यही बात पुलिस को भी बताई है और पुलिस ने उन्हें थाने से जानकारी लेने के बाद वापस भेज दिया है.