नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद के सिरोही थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर को अज्ञात लोगों ने सर तन से जुदा करने की धमकी दी. छानबीन के बाद पता चला कि यह कॉल उसे अमेरिका के नंबर से आया है. बाद में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें सर तन से जुदा करने की यह धमकी पहली बार नहीं दी गई है. इस मामले की शुरुआत दिल्ली में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान से हुई थी, जिसमें उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी. मामले में खूब सियासी घमासान भी मचा था. इसके बाद कई लोगों को इस तरह की धमकियां दी जाने लगीं.
गाजियाबाद की बात करें तो पिछले महीने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक बीजेपी के नेता को भी इसी तरह से जान से मारने की धमकी मिली थी. उनको भी फोन कॉल आया था. इसके अलावा लोनी के एक वकील को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. उनको सर तन से जुदा करने का लेटर भेजा गया था. वहीं अब डॉक्टर अरविंद वत्स को मिली यह धमकी जिले का तीसरा मामला है. यानी सर तन से जुदा करने वाले गैंग के निशाने पर डॉक्टर, वकील, नेता सभी हैं. सवाल यही है कि आखिर इसके पीछे कोई एक व्यक्ति है या फिर अलग-अलग गैंग के माध्यम से धमकी आ रही है. लगभग सभी मामलों में यह सामने आया है कि हिंदू संगठनों को समर्थन करने वाले लोगों को इस तरह की धमकी मिली है. डॉक्टर भी उसी फेहरिस्त में शामिल हैं. वहीं लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी ऐसी ही धमकी मिल चुकी है.
बीजेपी नेता को मिली थी धमकीः30 अगस्त को यह सामने आया था कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी के नेता पंकज त्यागी को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. 15 दिन में दो बार यह धमकी उन्हें मिली थी. एसपी सिटी को मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पंकज त्यागी का परिवार भी काफी डरा हुआ है. उनको कहा गया था कि हिंदू संगठन को समर्थन न करें.