नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना वायरस तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहा है. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. ऑक्सीजन की समस्या के सामाधान के लिए ज़िले के विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर्स मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे.
डॉक्टर्स की जिला प्रशासन से मांग समस्या का समाधान निकालने की मांग
जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं को रखने के लिए ज़िले के विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर्स मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. जिला मुख्यालय पहुंचकर डॉक्टर्स ने ऑक्सीजन की किल्लत की समस्या को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखा और जल्द समस्या का समाधान निकालने की मांग की.
अधिक सप्लाई की भी आवश्यकता होगी
शांति गोपाल असपताल, के डॉ संजय गर्ग ने बताया ऑक्सीजन की कॉफी दिक्कत देखने को मिल रही है. यदि अस्पताल पर मरीजों का लोड बढ़ता है तो अधिक सप्लाई की भी आवश्यकता होगी. ऐसे में जिला प्रशासन के समक्ष अपनी परेशानी रखने के लिए ज़िला मुख्यालय पहुंचे हैं.
इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
वैशाली के लक्ष्मी अस्पताल के डॉ मुकेश चंद्र ने बताया कि लगातार अस्पताल में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. मौजूदा समय में 120 कोविड संक्रमितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ऐसे में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर की प्रतिदिन आवयश्कता है. लेकिन अस्पताल को केवल 80 सिलेंडर ही प्रतिदिन मिल रहे हैं. ऐसे में मरीजों का इलाज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अस्पताल में मरीजों की भर्ती पूरी तरह से बंद
अस्पताल में सोमवार से नए मरीजों की भर्ती पूरी तरह से बंद कर दी गई है क्योंकि पर्याप्त मात्रा में अस्पताल को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. इन तमाम समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखने के लिए आज जिला मुख्यालय पहुंचे हैं.