नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद जिले के सिहानीगेट थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली (ghaziabad doctor received threat to sever his head) है. डॉक्टर को हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर अमेरिका के नंबर से धमकी मिली है.फोन करने वाले ने डॉक्टर से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तुम्हें बचा नहीं पाएंगे. फोन करनेवाले ने डॉक्टर से हिंदू संगठनों का समर्थन छोड़ने की भी धमकी दी.
गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके के लोहिया नगर रहने वाले डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि व्हाट्एप पर मिस कॉल आई, जिसके बाद डॉक्टर ने कॉल बैक किया, तो कॉल नहीं लगा. इसके बाद एक व्यक्ति का फोन आया, जिससे पांच मिनट तक बात हुई. उस व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि तुम डॉक्टर बोल रहे हो न. तुझे कोई नहीं बचा पाएगा. जैसे कन्हैया लाल और डॉ. उमेश को जहां भेजा है, तुझे भी वहीं भेज देंगे. सर तन से जुदा करने की भी धमकी भी दी गई.