दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना मरीजों को वेलकम पत्र लिखते हैं डीएम, जानिए क्यों? - गाजियाबाद में कोरोना मरीज

आज कल गाजियाबाद के डीएम का खत खूब चर्चाओं में है. दरअसल गाजियाबाद के डीएम का मानना है कि कोरोना के मरीजों पर मानसिक दबाव काफी ज्यादा होता है. इसलिए जैसे ही मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं. डीएम खुद उन्हें वेलकम पत्र भेजते हैं.

Ghaziabad DM Ajay Shankar Pandey
डीएम अजय शंकर पांडेय

By

Published : Jun 24, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 4:46 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय कोरोना के मरीज को अस्पताल में एक पत्र भेजते हैं. इस पत्र को पढ़ने के बाद कोरोना का मरीज जल्दी ठीक हो जाता है. इस पत्र की चर्चा सभी जगह हो रही है.

कोरोना मरीजों को वेलकम पत्र लिखते हैं डीएम


यह पत्र है खास

गाजियाबाद के डीएम का मानना है कि कोरोना के मरीजों पर मानसिक दबाव काफी ज्यादा होता है. इसलिए जैसे ही मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं. डीएम अजय शंकर पांडेय उन्हें वेलकम पत्र भेजते हैं. पत्र के माध्यम से मरीज का अस्पताल में स्वागत किया जाता है. पत्र में मरीज को आश्वस्त किया जाता है कि अस्पताल में आए 100 से ज्यादा मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं.

कोरोना मरीजों को लिखा गया खत

मरीज को पत्र के माध्यम से बताया जाता है कि आप भी जल्दी ठीक हो जाएंगे. इससे मरीज का मानसिक दबाव कम होता है. पत्र के अलावा डीएम अजय शंकर पांडे मरीजों से फोन पर भी बात करते हैं. जिससे मरीज का हौसला बढ़ जाता है. डीएम अजय शंकर पांडे का पत्र मिलने के बाद, हाल ही में देखा गया कि कई मरीज काफी तेजी से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.



डॉक्टर्स का क्या है मानना

डॉक्टर्स का भी मानना है कि किसी भी बीमारी के मरीज को उसका मनोबल बढ़ा कर ठीक किया जा सकता है. यही नहीं मनोबल बढ़ने से इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होता है. ऐसे में जब जिले के सबसे बड़े अधिकारी, किसी मरीज से सीधे संवाद करते हैं तो मनोबल बढ़ता है. यही वजह है कि मनोबल बढ़ने से मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं.

Last Updated : Jul 13, 2020, 4:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details