नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के जिलागाजियाबाद में द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया ने बुद्ध वंदना और दीक्षा प्रमाण पत्र के वितरण का रविवार को आयोजन किया था. लेकिन जिले में यह बात उड़ाई गई कि 100 लोगों ने बौद्ध धर्म अपना लिया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त रवैया अपनाया है.
धर्म परिवर्तन की अफवाह फैलने वालों के खिलाफ DM सख्त
'वातावरण बिगाड़ने वाले लोग चिन्हित'
इसी को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जिले के सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रों में अफवाह फैलाकर जिले का सौहार्द और वातावरण बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रासुका लगाने की तैयारी सुनिश्चित करें.
जिलाधिकारी के जरिए जिले की आईटी सेल को पूरी तरह से सक्रिय रखे जाने और सोशल मीडिया पर खास तौर पर निगरानी बरतने और अफवाहों को सोशल मीडिया पर फैलाने वाले लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के जरिए अफवाह फैलाने वाले लोगों को पकड़वाने वाले और सूचना देने वाले लोगों को इनाम दिए जाने का निर्णय लिया गया.
कराई गई एफआईआर दर्ज
वहीं जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से चलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान ना दें और अफवाह फैलाने वालों को पकड़वाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. जिला प्रशासन की मानें, तो थाना सिहानी गेट क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाकर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. जिसका संज्ञान लेकर थाना सिहानी गेट में एफआईआर दर्ज कराई गई है.