नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली में पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एनसीआर में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. गाजियाबाद में फूड सेफ्टी विभाग को आदेश दिया गया है कि संबंधित चीजों की डिलीवरी को लेकर विशेष सावधानी बरती जाए डिलीवरी ब्वॉय आदि को नियमों से अवगत कराया जाए. यहीं नहीं समय-समय पर इनकी मेडिकल जांच भी करवाई जाए.
DM ने दिए सतर्क रहने का आदेश
ताकि ना हो दिल्ली जैसी गलती
गाजियाबाद में डीएम ने फूड सेफ्टी विभाग को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं. ये सतर्कता इसलिए भी जरूरी है कि दिल्ली में जिस तरह से पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय में कोरोना संक्रमण पाया गया और उसके बाद 72 परिवारों को क्वॉरेंटाइन करने की जरूरत पड़ी. ऐसा कुछ गाजियाबाद में ना हो. एनसीआर की सतर्कता काबिल-ए-तारीफ है.
100 परसेंट होम डिलीवरी
गाजियाबाद में 15 हॉटस्पॉट हैं. जहां पर सौ परसेंट होम डिलीवरी सुनिश्चित कराई गई है. ऐसे में संवेदनशील जगहों के आसपास भी डिलीवरी ब्वॉय लगातार जा रहे हैं. इस लिहाज से डिलीवरी ब्वाय की सेफ्टी को लेकर चिंता लाजमी है. अगर इन सभी को अच्छी किट आदि मुहैया कराई जाए, तो और अच्छा समाधान निकल सकता है.