दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डीएम ने 124 बीएलओ और 23 सुपरवाइजर के एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश - गाजियाबाद के जिलाधिकारी

गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. 124 बीएलओ और 23 सुपरवाइजर का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.

गाजियाबाद डीएम ETV BHARAT

By

Published : Sep 24, 2019, 10:09 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में अनुपस्थित पाए जाने वाले 124 बीएलओ और 23 सुपरवाइजर का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.

गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई

भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को आयोग की मंशा के अनुरूप संचालित कराने के उद्देश्य से गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.

1 दिन का वेतन रोकने का आदेश
जिसके अंतर्गत 124 बीएलओ अपने क्षेत्र में ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए. इसी प्रकार 23 सुपरवाइजर भी अनुपस्थित थे. जिसकी जानकारी पर जिला अधिकारी की ओर से विभागीय अधिकारियों को इन सभी का 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.

विभाग के अधिकारियों को आदेश भेजे गए
उप-जिलाधिकारी सदर एके प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुपस्थित पाए जाने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर के संबंध में उनके विभाग के अधिकारियों को वेतन रोकने के आदेश भेज दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि आगामी 2 दिनों तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष दिवसों का आयोजन किया जा रहा है. इन दिवसों में जो बीएलओ और सुपरवाइजर अपनी ड्यूटी से नदारद पाए जाएंगे. उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details