दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में दमघोंटू हवा, DM ने की स्कूलों की छुट्टी - नई दिल्ली

प्रदूषण को देखते हुए गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने जनपद में तमाम स्कूलों को 4 और 5 नवंबर को बंद करने का आदेश दिया है.

Ghaziabad dm ordered close school on november 4 and 5

By

Published : Nov 3, 2019, 8:26 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 11:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद में प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जनपद का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन को पार कर चुका है.

गाजियाबाद जिला अधिकारी का जारी आदेश
ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने जनपद में तमाम स्कूलों को 4 और 5 नवंबर को बंद करने का आदेश दिया है.

बच्चों पर पड़ रहा प्रदूषण का प्रभाव
गाजियाबाद में जहरीली होती हवा से शहरवासियों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही छोटे बच्चों पर प्रदूषण का अधिक प्रभाव पड़ रहा है. जिसको देखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गाजियाबाद के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 4 और 5 नवंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है.


वायु प्रदूषण में पीएम 2.5 अधिक
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में वायु प्रदूषण में पीएम 2.5 अत्यधिक पाया गया है. विद्यालयों में संचालित वाहन और अभिभावकों के वाहनों के प्रयोग से विद्यालय के प्रारम्भ और छुट्टी के बाद वायु प्रदूषण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. जिससे छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details