नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में डीएम ने सभी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. थानों को इस संबंध में दिशानिर्देश दिए गए हैं.
जनता कर्फ्यू: गाजियाबाद में शराब की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश - जनता कर्फ्यू
गाजियाबाद में डीएम ने जनता कर्फ्यू को लेकर सभी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि पुलिस की नजर विशेष रूप से शराब के ठेकों और दुकानों पर रहेगी. अगर किसी ने भी चोरी छुपे इस तरह की हरकत करने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
व्यवस्था में ना पड़े कोई खलल
शराब की दुकानों को बंद रखने का उद्देश्य यह है कि शराब की दुकान और उसके आसपास भीड़ बनी रहती है. इसके अलावा शराब पीकर हंगामा करने वालों की खबरें आए दिन पुलिस को मिलती रहती है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने ये आदेश दिया है. जिससे व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी पैदा ना हो.
पुलिस की रहेगी विशेष नजर
बीते वक्त में सामने आ चुका है कि ड्राई डे के दिन भी कुछ शराब की दुकानें चोरी छुपे खोली जाती हैं. लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया है कि पुलिस की नजर विशेष रूप से शराब के ठेकों और दुकानों पर रहेगी. अगर किसी ने भी चोरी छुपे इस तरह की हरकत करने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.