दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मोदीनगर में 100 से ज्यादा सरकारी संपत्ति पर कब्जा होगा मुक्त - ghaziabad land mafia property

मोदीनगर में भूमि कब्जा मामले पर एक एनजीओ ने घोटाले का भी आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से भू-माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो पाई थी. लेकिन जल्द सभी भू-माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा, और उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.

Ghaziabad Dm order for land mafia
भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम

By

Published : Jun 29, 2020, 12:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डीएम अजय शंकर पांडे ने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. पूरे जिले में भू-माफियाओं की संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है. जल्दी अमीर बनने वाले लोगों पर प्रशासन की सीधी नजर रहेगी. जिसके लिए अपर जिला अधिकारी को नोडल अधिकारी भी बना दिया गया है.

भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम

गलत तरीके से धन अर्जित करके अमीर बनने वाले लोगों की संपत्ति गाजियाबाद प्रशासन जब्त करेगा. वहीं मोदीनगर से मामला सामने आया है कि 100 से ज्यादा सरकारी संपत्तियों पर लंबे समय से अवैध कब्जा है. आरोप है कि स्थानीय नगरपालिका की तरफ से लापरवाही की गई है. जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है.


मामले में एनजीओ का आरोप

मोदीनगर में भूमि कब्जा मामले पर एक एनजीओ ने घोटाले का भी आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से भू-माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो पाई थी. लेकिन जल्द सभी भू-माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा, और उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.


माफिया समेट ले बोरिया बिस्तर

गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन जल्द इन पर ठोस कदम उठाने वाला है. जिलाधिकारी को, नोडल अधिकारी इस बात की भी रिपोर्ट सौंपेंगे, कि अब तक भू-माफियाओं पर कार्रवाई क्यों नहीं हो पाई है. उसमें किसी सरकारी कर्मचारी की लापरवाही तो नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details