दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

...तो ऐसे जीतेंगे कोरोना से जंग? जिला मुख्यालय के शौचालय में नहीं है साबुन, देखें रियलिटी चेक

गाजियाबाद के जिला मुख्यालय में स्थित शौचालय का रियलिटी चेक किया. यहां ना तो किसी प्रकार का साबुन मौजूद था. ना ही सैनिटाइजर. जबकि डीएम ने नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया है कि नगर निगम में स्थित समस्त सार्वजनिक शौचालय में हाथ धोने हेतु साबुन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

ghaziabad dm office corona test
गाजियाबाद डीएम ऑफिस

By

Published : Mar 17, 2020, 2:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोरोना वायरस की रोकथाम बचाव और उपचार के संबंध में गाजियाबाद नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण समेत कई विभागों के साथ समीक्षा की और कड़े निर्देश दिए.

जिला मुख्यालय के शौचालय में नहीं मौजूद है साबुन

कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया कि नगर निगम में स्थित समस्त सार्वजनिक शौचालय में हाथ धोने हेतु साबुन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बात जिला मुख्यालय की करें तो जिला मुख्यालय के शौचालयों में ही साबुन नजर नहीं आया. जिलाधिकारी तमाम विभागों को निर्देश तो दे रहे हैं लेकिन अपने निर्देशों का स्वयं ही अपने कार्यालय में पालन कराने में असमर्थ नजर आ रहे हैं.

ईटीवी भारत का रियलिटी चेक
इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के जिला मुख्यालय में स्थित शौचालय का रियलिटी चेक किया. यहां ना तो किसी प्रकार का साबुन मौजूद था. ना ही सैनिटाइजर. हर दिन सैकड़ों कर्मचारी शौचालय का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब जिला मुख्यालय में ही जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है, तो जनपद के बाकी शौचालय में क्या हाल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details