दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: खोडा क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के लिए मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती - खबर

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने खोडा क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के लिए नियमित मजिस्ट्रेट की तैनाती की है.

जिलाधिकारी ने उपरान्त खोडा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता पर लिया etv bharat

By

Published : Sep 14, 2019, 7:22 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त खोडा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता पर लिया है. खोडा क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के लिए नियमित मजिस्ट्रेट की तैनाती उनके द्वारा की गई है.

अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश
उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी नियमित रूप से समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा.
इसी श्रृंखला में खोडा क्षेत्र के नियमित विकास के लिए चल रही अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी सौंपने का अनुरोध भी शासन से किया है.

45 वें क्रमांक पर खोडा का भी उल्लेख है

बता दें कि जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार, उद्योग अनुभाग - 2 द्वारा अधिसूचना जारी की थी, जिसमें साफ निर्देश है कि गाजियाबाद जिले में दादरी तहसील के नीचे अनुसूची में उल्लिखित ग्राम औद्योगिक विकास क्षेत्र होंगे. जो न्यू ओखला औद्योगिक विकास क्षेत्र का अंश होगा. इस अनुसूची के 45 वें क्रमांक पर खोडा का भी उल्लेख है और क्षेत्रफल 1054 एकड अंकित है.

जिलाधिकारी ने शासन से अनुरोध किया है कि इस अधिसूचना के आधार पर नोएडा विकास प्राधिकरण को खोडा क्षेत्र क लिए अपनी गतिविधियां संचालित करने के लिए निर्देशित किया जाए.

अपने सुझाव में उन्होंने कहा कि मकनपुर के क्षेत्र को विनियमित क्षेत्र घोषित किया जाए. साथ ही विकास सम्बन्धी समस्त प्रकार की गतिविधियों को संचालित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details