दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों के लिए गाजियाबाद DM ने जारी की एडवाइजरी - lockdown

दिल्ली से सटी सीमाओं पर लॉकडाउन के दौरान दिनभर सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवाजाही बनी रहती है. जिससे लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से नहीं हो पा रहा है. जिलाधिकारी जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि इसी को देखते हुए ये एडवाइजरी जारी की गई है.

Ghaziabad DM
जिलाधिकारी गाजियाबाद

By

Published : Apr 26, 2020, 4:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन को सख्ती से गाजियाबाद में लागू करने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एडवाइजरी जारी की है.

जिलाधिकारी ने बताया कि यह देखा जा रहा है कि जनपद की दिल्ली से सटी सीमाओं पर लॉकडाउन के दौरान दिनभर सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवाजाही बनी रहती है. जिससे लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से नहीं हो पा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि इसी को देखते हुए जिला प्रशासन गाजियाबाद ने दिल्ली राज्य के ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो जनपद गाज़ियाबाद की सीमाओं से होकर गुजरते हैं. उनके लिए एडवाइजरी जारी की है.

स्वीकृत अधिकारी से पास कराए जारी

एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली सरकार एवं केंद्र सरकार में कार्य करने वाले अधिकांश कार्यालयों का समय सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है. दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार में कार्यरत ऐसे तमाम अधिकारी एवं कर्मचारियों से अपील की गई है कि वह अपने-अपने कार्यालयों से अधिकृत स्वीकृत अधिकारी से पास एवं परिचय पत्र जारी करा कर अपने पास सुरक्षित रखें तथा अधिकृत पास एवं परिचय पत्र के साथ सुबह 9:00 बजे तक प्रत्येक स्थिति में जनपद गाजियाबाद की सीमाओं से दिल्ली के लिए प्रस्थान सुनिश्चित करें.

पास के साथ ही करें गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश

इसी प्रकार अधिकतर सरकारी कार्यालयों का समय शाम 6:00 बजे समाप्त होता है ऐसी स्थिति में दिल्ली से लौटने वाले तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी शाम 6:00 बजे के बाद ही गाजियाबाद सीमा में प्रवेश करें. इसके अतिरिक्त ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो अलग-अलग शिफ्टों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े होकर काम करते हैं. वह लोग अपने शिफ्ट व टाइमिंग के अनुसार सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गए पास व परिचय पत्र अपने पास सुरक्षित रखें, तभी उनके लिए छूट मान्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details