दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: डीएम ने किया दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का निरीक्षण, दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के पैकेज 4 के कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डासना से लेकर रजापुर तक चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

डीएम ने किया दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का निरीक्षण

By

Published : Nov 5, 2019, 5:08 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 6:26 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के कार्य में तत्काल प्रभाव से गतिशीलता लाने के उद्देश्य से बैठक हुई. बैठक में एनएचआई और संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा भी की गई.

साथ ही जिलाधिकारी ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के पैकेज 4 के कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डासना से लेकर रजापुर तक चल रहे कार्यों का गहन स्थल निरीक्षण किया.

डीएम ने किया दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का निरीक्षण

अधिकारियों को दिए गए निर्देश
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि भारत सरकार का यह बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और इसमें किसी भी स्तर पर देरी को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

उन्होंने कलेक्ट्रेट में बैठक करते हुए अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति एवं एनएचआई के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि तैयार किए जा रहे एक्सप्रेस वे के संबंध में जो भूमि से संबंधित किसानों की समस्याएं और अन्य प्रकरण लंबित हैं. उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कार्य को आगे बढ़ाया जाए.

Last Updated : Nov 5, 2019, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details