दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद DM ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक - UP assembly election

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई और सभी दलों के माध्यम से उसका अक्षर से पालन सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया गया.

बैठक लेते गाजियाबाद के डीएम
बैठक लेते गाजियाबाद के डीएम

By

Published : Jan 12, 2022, 1:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:विधानसभा चुनाव को देखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार आदर्श आचार संहिता के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ अलग से गाइडलाइन जारी की गई हैं. कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए आगामी 15 जनवरी तक भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव रैलियों, चुनाव सभाएं, चुनाव रोड शो करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. इस अवधि के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं जिसकी सूचना रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध करानी होगी. डोर टू डोर चुनाव प्रचार के लिए मात्र पांच व्यक्ति ही एक साथ चुनाव प्रचार कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि चुनाव प्रचार को लेकर उसका अक्षर से पालन सुनिश्चित करेंगे. चुनाव प्रचार संबंधी विभिन्न अनुमति प्रदान करने के उद्देश्य से आयोग द्वारा सुविधा एप की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ऑनलाइन सभी प्रकार की अनुमति उनकी मांग के आधार पर प्रदान की जाएंगी. ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के संबंध में स्वयं संज्ञानित भी हैं. सभी प्रतिनिधि आयोग की आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करते हुए जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: कार्यालय में कर्मचारी उपस्थित नहीं, रजिस्ट्रर में लग रही हाजिरी



उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी के द्वारा आदर्श आचार संहिता का किसी भी स्तर पर उल्लंघन किया जाता है तो आयोग की सुसंगत धाराओं में जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा कार्यवाही तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में मतदान के दौरान चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों के माध्यम से चुनाव प्रचार के दौरान जो सामग्री प्रयोग की जाएगी, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा सभी सामग्रियों की दरों पर राजनीतिक दलों से आए हुए प्रतिनिधियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं दरें निर्धारित की गई.

जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि 14 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप नामांकन प्रक्रिया में इस बार प्रत्याशी के साथ केवल दो व्यक्ति ही जाएंगे एवं निर्दलीय प्रत्याशी के साथ 10 प्रस्तावक आवश्यक होंगे लेकिन नामांकन के समय दो ही व्यक्ति जाएंगे. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी स्वीप ऋतु सुहास, मुख्य कोषाधिकारी एके बाजपेई, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details