नई दिल्ली/गाजियाबाद: आम जनता की शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के उद्देश्य से संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत मंगलवार को गाजियाबाद जनपद के तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ. गाज़ियाबाद में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 142 शिकायतें दर्ज हुई, 18 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया.
तहसील समाधान दिवस: DM ने 18 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण - गाजियाबाद
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का किया निस्तारण.
शिकायतों का किया गया निस्तारण
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में सदर तहसील में कुल 28 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें चार शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया. सदर तहसील में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे. मोदीनगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 71 शिकायतें दर्ज हुई और 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया.
लोनी तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा जनता की समस्याओं का निस्तारण किया गया. जहां पर कुल 83 शिकायतें दर्ज हुई और 12 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही अधिकारियों द्वारा किया गया.