नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुग्राम की एक डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब की लापरवाही वजह से गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण फैल सकता था. गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने गुरुग्राम की SRL डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि वसुंधरा इलाके से एक युवक के सैंपल इस लैब में जांच के लिए भेजे गए थे. बाद में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. लेकिन लैब ने वक्त पर उसकी रिपोर्ट नहीं भेजी. इस बीच युवक अपने आसपास के इलाकों में स्वतंत्र घूम रहा था. जिससे कोरोना संक्रमण फैल सकता था. डीएम ने लैब पर सख्ती दिखाते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है.
गाजियाबाद: पैथोलॉजी लैब की लापरवाही से फैल सकता था संक्रमण, मुकदमा दर्ज - इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने स्टील कंपनी के कर्मचारी की रिपोर्ट देरी से भेजने और शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने का बाद एक डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. साथ ही जांच के आदेश भी दिये गए हां.
![गाजियाबाद: पैथोलॉजी लैब की लापरवाही से फैल सकता था संक्रमण, मुकदमा दर्ज Case filed against against SRL Diagnostic Pathology Lab in Indirapuram Police Station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7413460-thumbnail-3x2-news.jpg)
SRL डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज
SRL डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज
जिस व्यक्ति की रिपोर्ट में देरी हुई है वह स्टील कंपनी का कर्मचारी है. जाहिर है देरी से रिपोर्ट मिलने के बाद उससे संबंधित लोगों तक पहुंचने में भी स्वास्थ्य विभाग को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. इस बात की जानकारी जिला अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग ने दी. जिससे डीएम ने फैसला ऑन द स्पॉट किया.