दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पैथोलॉजी लैब की लापरवाही से फैल सकता था संक्रमण, मुकदमा दर्ज - इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने स्टील कंपनी के कर्मचारी की रिपोर्ट देरी से भेजने और शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने का बाद एक डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. साथ ही जांच के आदेश भी दिये गए हां.

Case filed against against SRL Diagnostic Pathology Lab in Indirapuram Police Station
SRL डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज

By

Published : May 30, 2020, 11:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुग्राम की एक डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब की लापरवाही वजह से गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण फैल सकता था. गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने गुरुग्राम की SRL डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि वसुंधरा इलाके से एक युवक के सैंपल इस लैब में जांच के लिए भेजे गए थे. बाद में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. लेकिन लैब ने वक्त पर उसकी रिपोर्ट नहीं भेजी. इस बीच युवक अपने आसपास के इलाकों में स्वतंत्र घूम रहा था. जिससे कोरोना संक्रमण फैल सकता था. डीएम ने लैब पर सख्ती दिखाते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है.

SRL डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज
देरी से रिपोर्ट पर नाराज डीएमगाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने लैब से देरी से आई रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर की है. यही नहीं लैब पर प्रोटोकॉल के तहत काम नहीं करने का भी आरोप है. इसी के चलते लैब पर कार्रवाई की गई है. मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच के भी आदेश दिए गए हैं. जांच करके आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इसे छोटी लापरवाही नहीं माना जा सकता. क्योंकि इससे एक पूरा इलाका खतरे में आ सकता था.
गाजियाबाद प्रशासन की कार्रवाई
स्टील कंपनी का कर्मचारी है संक्रमित

जिस व्यक्ति की रिपोर्ट में देरी हुई है वह स्टील कंपनी का कर्मचारी है. जाहिर है देरी से रिपोर्ट मिलने के बाद उससे संबंधित लोगों तक पहुंचने में भी स्वास्थ्य विभाग को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. इस बात की जानकारी जिला अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग ने दी. जिससे डीएम ने फैसला ऑन द स्पॉट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details