दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

DM ने किया PWD कार्यालय का औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले ड्यूटी से नदारद

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे इन दिनों लेट-लतीफी करने वाले अधिकारियों को लेकर सख्त हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पीडब्ल्यूडी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां अधिशासी अभियंता समेत 19 कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले.

Ghaziabad DM conducts surprise inspection of PWD office many employees missing duty
DM ने किया PWD कार्यालय का औचक निरीक्षण

By

Published : Sep 3, 2020, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा बीते कई दिनों से सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. आज सुबह करीब 9:45 बजे जिलाधिकारी के अचानक पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचने से हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

DM ने किया PWD कार्यालय का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी सबसे पहले अधिशासी अभियंता के कार्यालय में पहुंचे, जहां अधिशासी अभियंता अनुपस्थित मिले. मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि वह जांच के लिए फील्ड में गए हुए हैं.

19 कर्मचारी मिले ड्यूटी से गायब

पीडब्ल्यूडी कार्यालय के निरीक्षण में अधिशासी अभियंता के अतिरिक्त 19 कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले. अधिशासी अभियंता देरी से कार्यालय पहुंचे. इसके बाद जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित 19 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने के साथ-साथ उनके वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है कि किन कारणों से कर्मचारी अनुपस्थित थे उसकी रिपोर्ट 3 दिन में उपलब्ध कराए.

जिलाधिकारी कर रहे हैं औचक निरीक्षण

बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा बीते कई दिनों से किसी ना किसी सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण हर दिन किया जा रहा है. जिला अधिकारी की माने तो आगे भी इसी तरह औचक निरीक्षण सरकारी कार्यालयों में जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details