दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में अलविदा जुमा नमाज, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम - Namaaz

गाजियाबाद में डीएम और डीएसपी ने लोगों को जागरूक किया कि घरों में रहकर ही नमाज पढ़ी जाए. सभी से अपील की गई थी कि सामूहिक रूप से एकत्रित ना हो और नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में भी ना जाए.

alvida prayer of Ramadan
गाजियाबाद में अलविदा जुमा नमाज

By

Published : May 22, 2020, 4:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज अलविदा जुमे की नमाज के दिन के लिए गाजियाबाद में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए. गली मोहल्ले में घूमकर गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी ने लोगों को जागरूक किया कि घरों में रहकर ही नमाज पढ़ी जाए. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ये जागरूकता लगातार फैलाई जा जाती रही. लोग भी इस विषय में जागरूक हुए हैं.

सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
सामूहिक रूप से एकत्र होने की मनाही
सभी से अपील की गई थी कि सामूहिक रूप से एकत्रित ना हो और नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में भी ना जाए. घर में रहकर ही नमाज अदा की जाए. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इस विषय में तमाम लोगों से अपील की थी. शांति दूतों के साथ लगातार वार्ता भी की जा रही थी. जिसका काफी ज्यादा असर देखने को मिला है. लोग काफी जागरूक हुए हैं और एक साथ दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द देश के हालात पूर्णतया सामान्य हो जाएं.



जमीन से लेकर आसमान तक नजर

सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए, तो पुलिस के जवानों की नजर जमीन से लेकर आसमान तक लॉकडाउन के दौरान रही है. आसमान से ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. जिससे छतों पर लोग एकत्रित ना हों. लेकिन इसमें लोगों का योगदान काफी महत्वपूर्ण है. जागरूकता का परिचय देते हुए लोगों ने पुलिस का सहयोग करने का वादा किया था. जिस पर वो खरे उतर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details