नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि जनपद में लॉकडाउन पहले की तरह ही लागू रहेगा. जनसामान्य को किसी भी प्रकार की कोई छूट प्रदान नहीं की जाएगी. लोग किसी भ्रम की स्थिति में ना रहे और सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखें एवं अपने घरों से अनावश्यक बाहर ना निकले.
गाजियाबाद में पहले की तरह ही जारी रहेगा लॉकडाउन- DM - सोशल डिस्टनसिंग
गाजियाबाद में डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी. पहले की तरह ही लॉकडाउन जारी रहेगा.
लॉकडाउन
बता दें कि जिलाधिकारी ने जनपद में कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन को और अधिक सख्ती से लागू कराने को लेकर जनपद में फल, सब्जी और किराना की दुकानों के समय में परिवर्तन किया था. जनपद में फल सब्जी की दुकानों का समय दोपहर 2 बजे तक और किराना की दुकानों शाम 4 बजे तक ही खोले जाने के आदेश दिए थे.