नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी में गुरुवार रात योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस एक बार फिर दौड़ी और कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. राकेश कुमार सिंह को जिलाधिकारी गाजियाबाद बनाया गया है, जबकि अजय शंकर पांडे को कमिश्नर झांसी मंडल के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है.
डीएम अजय शंकर का संदेश
"प्रिय सभी गाज़ियाबाद वासियों! आपके लिए काम करना और आपके साथ काम करना बहुत खुशी की बात थी. पिछले दो वर्षों में जो कुछ भी मैं कर सकता था, वह आपके सहयोग और समर्थन के बिना संभव नहीं था. हालांकि पिछले 15 महीने आप सभी के लिए कोविड महामारी के कारण काफी कठिन रहे हैं और दूसरी लहर वास्तव में प्रशासन के लिए भी चुनौतीपूर्ण थी. मैंने अपनी पूरी टीम और सहकर्मियों के साथ इसे प्रबंधित करने और अपने सभी कार्यों को पूरा करने और अपने सभी कर्तव्यों को पूरा करने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश की, फिर भी अगर आपकी कोई शिकायत अधूरी रह जाती है, तो मैं खुद व्यक्तिगत रूप से अपने और अपने अधिकारियों की ओर से बिना शर्त माफी मांगता हूं. मैं आपके द्वारा दिए गए प्यार का ज़िंदगी भर ऋणी रहूंगा. मैं दिल की गहराइयों से कामना करता हूं कि एक दिन गाजीबाद देश का सबसे अच्छा रहने योग्य शहर के रूप में जाना जाए. इस शहर की तरक्की में अपना योगदान देते रहें. गाजियाबाद के लिए मेरा दिल हमेशा धड़कता रहेगा. एक बार फिर आप सभी का धन्यवाद. सादर प्रणाम और जय हिंद."