दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: DM ने किया SRM कोविड सेंटर का स्थल निरीक्षण - SRM कोविड सेंटर डीएम अजय शंकर पांडेय निरीक्षण

शनिवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गाजियाबाद के मुरादनगर स्तिथ एस.आर.एम. कोविड सेंटर पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर भर्ती कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. इस कोविड सेंटर में 75 कोरोना मरीज भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

Ghaziabad DM Ajay Shankar Pandey inspected site of SRM Covid Center
गाजियाबाद कोरोना अपडेट SRM कोविड सेंटर मुरादनगर SRM कोविड सेंटर डीएम अजय शंकर पांडेय निरीक्षण SRM कोविड सेंटर डीएम निरीक्षण

By

Published : Sep 5, 2020, 5:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव, इलाज और रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम कोशिशें की जा रही हैं. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके. शनिवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने मुरादनगर स्तिथ एस.आर.एम. कोविड सेंटर पहुंचकर निरीक्षण किया. जहां पर उन्होंने भर्ती संक्रमित व्यक्तियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. इस कोविड सेंटर में 75 कोरोना मरीज भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

डीएम ने अधिकारियों को व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देश देते हुए कहा कि सभी भर्ती मरीजों को प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के साथ-साथ निर्धारित समय पर नाश्ता, खाना और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं. ताकि सभी भर्ती संक्रमित मरीज जल्द ठीक होकर अपने घर पहुंच सकें.

निरीक्षण के दौरान डीएम अजय शंकर पांडेय

डीएम ने जांची खाने की गुणवत्ता

डीएम अजय शंकर पांडेय ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों से नियमित रूप से फोन के जरिए किए जा रहे इलाज और मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है.


उन्होंने आगे कहा कि अगर कहीं पर इलाज में लापरवाही और व्यवस्थाओं में कमियां प्राप्त हों, उसके बारे में तत्काल ही उन्हें जानकारी दी जाए. ताकि संबंधित अधिकारी के माध्यम से व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा सकें. जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान जब इस सेंटर पर पहुंचे तो वहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा था. जिलाधिकारी ने मौके पर खाने की गुणवत्ता सही पाई और नियमित रूप से इसी प्रकार पौष्टिक भोजन मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details