नई दिल्ली/गाजियाबाद:वृद्ध लोगों को ध्यान में रखकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी उपलब्ध कराई. जिलाधिकारी ने मास्क और सैनिटाइजर भी वृद्ध लोगों को वितरित किये.
DM ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
वृद्ध लोगों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, जिससे कि सबसे ज्यादा बीमारियों से प्रभावित होने की संभावना वृद्ध लोगों में ज्यादा रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गुरुवार को दोहाई स्थित आवासीय वृद्धाश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया.
वृद्ध लोगों को बांटे गए मास्क और सैनिटाइजर
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्ध लोगों को कोरोना वायरस की जानकारी उपलब्ध कराई साथ ही तमाम वृद्ध लोगों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर भी वितरित किए.
अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वर्तमान में वृद्ध आश्रम में तैनात दो सफाई कर्मियों के अलावा दो अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए. वृद्धाश्रम में प्रतिदिन पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए साथ ही प्रतिदिन संपूर्ण वृद्धाश्रम को चार बार सैनिटाइज किया जाए. उन्होंने वृद्धाश्रम में वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने हेतु दो डॉक्टर को अधिकृत करने के निर्देश दिए हैं.
'प्रतिदिन हो वृद्ध आश्रमों में साफ-सफाई'
जनपद में 17 प्राइवेट वृद्धाश्रम संचालित हैं जिनकी जांच के लिए जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन वृद्ध आश्रमों की कोरोना को लेकर साफ-सफाई सैनिटाइजेशन समेत तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें.