दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: DM ने प्राइवेट अस्पतालों और डॉक्टर्स से की मदद करने की अपील - गाजियाबाद जिलाधिकारी

लॉकडाउन को देखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने सभी प्राइवेट क्षेत्र के अस्पतालों, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को अपनी सेवा देना का आह्वान किया है. साथ ही जिला प्रशासन ने एक ऐप भी तैयार किया है.

ghaziabad DM ajay shankar pandey appeal to private hospitals to help during lockdown
DM ने प्राइवेट अस्पतालों और डॉक्टर्स से की मदद करने की अपील

By

Published : Mar 31, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित है. जनपद गाजियाबाद भी इससे अछूता नहीं है. बल्कि यह कहें कि एनसीआर क्षेत्र में होने के कारण इस महामारी के प्रभाव से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की संख्या की आशंका काफी ज्यादा है.

DM ने प्राइवेट अस्पतालों और डॉक्टर्स से की मदद करने की अपील

24 घंटे दे रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सेवा


जनपद के सभी सरकारी अस्पताल, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ निरंतर 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं. महामारी से निपटने के लिए एक ओर जहां चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग का सरकारी तंत्र फ्रंटलाइन में युद्ध स्तर पर सेवाएं दे रहा है. वही सेकंड लाइन में बैकअप के रूप में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य चिकित्सीय संसाधनों जोकि प्राइवेट क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, उनकी सेवाओं की आवश्यकता भी निकट भविष्य में पड़ सकती है.

जिलाधिकारी ने किया आह्वान
इसी को देखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जनपद के समस्त प्राइवेट क्षेत्र के अस्पतालों, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ से आह्वान किया है कि संकट की इस घड़ी में आगे आकर देश के लिए अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करें.

जिला प्रशासन ने तैयार किया ऐप


जिला प्रशासन द्वारा covidGzb.in ऐप तैयार किया गया है. जिसमें स्वैच्छिक रूप से अपनी सेवाएं देने हेतु प्राइवेट अस्पताल, चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ अपना पंजीकरण कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details