दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: जिला एमएमजी अस्पताल के CMS कोरोना पॉजिटिव, निजी अस्पताल में भर्ती

गाजियाबाद के घंटाघर स्थित जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में भय का माहौल है. वहीं जो कर्मचारी उनके संपर्क में थे, उनकी टेस्टिंग कराई जा रही है.

ghaziabad district mmg hospital cms corona positive
एमएमजी अस्पताल CMS

By

Published : Aug 5, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 10:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. गाजियाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमित का इलाज कर रहे डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.

एमएमजी अस्पताल के CMS कोरोना पॉजिटिव

इसी बीच गाजियाबाद के घंटाघर स्थित जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आपताल में काम करने वाले जो कर्मचारी उनके संपर्क में थे, उनकी कोरोना टेस्टिंग कराई जा रही है. इलाज के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

5473 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

जनपद में अब तक कुल 5473 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 968 है. अब तक गाजियाबाद में 4441 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में अब तक कोरोना वायरस 60 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details