दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बढ़ते प्रदूषण स्तर पर लगेगी लगाम, जिलाधिकारी ने किया GIS टीम का गठन - गाजियाबाद जिलाधिकारी ने किया GIS टीम का गठन

गाजियाबाद के प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके चलते जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने ग्रुप इम्प्लीमेंटेशन स्क्वॉड (GIS) का गठन किया है.

गाजियाबाद जिलाधिकारी ने किया GIS टीम का गठन

By

Published : Oct 16, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बढ़ते प्रदूषण स्तर पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने ग्रुप इम्प्लीमेंटेशन स्क्वॉड (GIS)का गठन किया है.

बता दें कि गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 290 दर्ज किया गया जबकि बुधवार सुबह 10:00 बजे शहर का एक्यूआई 336 पहुंच गया.

गाजियाबाद जिलाधिकारी ने किया GIS टीम का गठन

सख्ती से लागू किया गया GIS
जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि जनपद में GIS को बहुत सख्ती के साथ लागू किया गया है. शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को रोकने के लिए ग्रेप इंप्लीमेंटेशन स्क्वॉड का गठन किया गया है, जिसमें 18 अधिकारी शामिल किए गए हैं जो शहर भर में भ्रमण कर औचक निरीक्षण करेंगे.

उन्होंने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम को शहर भर में छिड़काव करने के आदेश दिए गए हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में गिरावट आ सकती है.

आंकड़ों की माने तो आने वाले दिनों में गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 350 एक्यूआई पार कर सकता है.

  • वसुंधरा, गाजियाबाद : 324 AQI
  • इंदिरापुरम, गाजियाबाद : 318 AQI
  • संजय नगर, गाजियाबाद : 370 AQI
Last Updated : Oct 16, 2019, 11:37 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details