दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना का केस मिलने के बाद मंगलवार को बंद रहेगा जिला न्यायालय - गाजियाबाद जिला न्यायालय

गाजियाबाद जिला न्यायालय में कार्यरत एक कर्मचारी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसको देखते हुए जिला न्यायालय परिसर में वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उसे मंगलवार (25 अगस्त) तक बंद कर दिया गया है.

Ghaziabad District Court will remain closed on Tuesday after getting 1 Corona positive case
गाजियाबाद गाजियाबाद कोरोना केसेस गाजियाबाद कोरोना अपडेट गाजियाबाद जिला न्यायालय गाजियाबाद जिला न्यायालय कोरोना केस

By

Published : Aug 24, 2020, 8:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी बढ़ रहा है. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7300 पार कर चुका है. जबकि जिले में 1000 से अधिक कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. अब गाजियाबाद का जिला एवं सत्र न्यायालय भी कोरोना के संक्रमण से अछूता नहीं रहा.

मंगलवार को बंद रहेगा जिला न्यायालय
जिला न्यायालय गाजियाबाद में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसको देखते हुए जिला न्यायालय परिसर में वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार (25 अगस्त) तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान कोर्ट परिसर और अधिवक्ताओं के चैंबरों को सैनिटाइज करवाया जाएगा. न्यायालय के जिस कर्मचारी की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है. उसके संपर्क में कौन-कौन था, इसकी भी जानकारी भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई है. ताकि कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details