नई दिल्ली/ गाजियाबाद: महामारी कोरोना का कहर गाजियाबाद में बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हज़ार को पार कर चुका है. जबकि कई ज़िले में कोरोना के सक्रिय मरीज़ हैं. गाजियाबाद का जिला एवं सत्र न्यायालय भी कोरोना के संक्रमण से अछूता नहीं है. जिसके बाद 48 घंटों के लिए न्यायालय को बंद किया गया.
गाजियाबाद: कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 48 घंटों के लिए जिला न्यायालय बंद
गाजियाबाद जिला न्यायालय में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 48 घंटो के लिए न्यायालय को बंद किया गया. साथ ही इसके सभी अधिवक्ताओं के चैंबरों और कोर्ट परिसर को सेनेटाइज कराया जाएगा.
चैंबरों को सेनेटाइज कराया जाएगा
जनपद न्यायालय गाजियाबाद में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसको देखते हुए जिला न्यायालय परिसर में वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार और शनिवार यानी 18 और 19 सिंतबर के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान कोर्ट परिसर और अधिवक्ताओं के चैंबरों को सेनेटाइज कराया जाएगा.
सम्पर्क में आए लोगों की दी जानकारी
जिस कर्मचारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके सम्पर्क में कौन-कौन था, इसकी जानकारी भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई है. जिससे कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.