दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: प्रशासन ने 15 CNG फिलिंग स्टेशनों को जारी किया NOC

गाजियाबाद प्रशासन ने 15 सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनाने के लिए एनओसी जारी की है. ये फैसला बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए लिया गया है.

सीएनजी फिलिंग स्टेशन

By

Published : Nov 15, 2019, 11:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद प्रशासन लगातार बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए सीएनजी फिलिंग स्टेशनों के लिए आये आवेदनों के तेजी से निपटारे में जुट गया है. इसकी वजह है कि प्रदूषण का बड़ा कारक बने पेट्रोल-डीजल वाहनों की संख्या घटे और उनकी जगह सीएनजी वाहन सड़क पर हों.

15 सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनाने के लिए एनओसी जारी

शहर भर की सड़कों पर पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों की भरमार है. लोग सीएनजी वाहन इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन गिने-चुने फिलिंग स्टेशन होने के चलते उन्हें परेशान होना पड़ता है. घंटों सीएजी की लंबी लाइन में लगना पड़ता है.

फिलिंग स्टेशन संचालकों ने किया स्वागत

गाजियाबाद प्रशासन ने हाल ही में 15 सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनाने के लिए एनओसी जारी की है. ये सिहानी गेट, दुहाई, प्रहलाद गढ़ी, घुकना, बेहटा हाजीपुर और अन्य स्थानों पर बनाये जाने हैं. प्रशासन के इस कदम का सीएनजी फिलिंग स्टेशन संचालकों ने भी स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details