नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद प्रशासन लगातार बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए सीएनजी फिलिंग स्टेशनों के लिए आये आवेदनों के तेजी से निपटारे में जुट गया है. इसकी वजह है कि प्रदूषण का बड़ा कारक बने पेट्रोल-डीजल वाहनों की संख्या घटे और उनकी जगह सीएनजी वाहन सड़क पर हों.
शहर भर की सड़कों पर पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों की भरमार है. लोग सीएनजी वाहन इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन गिने-चुने फिलिंग स्टेशन होने के चलते उन्हें परेशान होना पड़ता है. घंटों सीएजी की लंबी लाइन में लगना पड़ता है.