दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 28, 2020, 1:01 PM IST

ETV Bharat / city

वायु प्रदूषण: गाजियाबाद जिला प्रशासन ने 17 हॉटस्पॉट को किया चिन्हित

गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा जिले में 17 प्रमुख स्पॉट्स को चिन्हित किया गया है. जिससे वायु प्रदूषण का भी स्तर बढ़ रहा है.

ghaziabad district administration  identified 17 major spots over pollution
गाजियाबाद जिला प्रशासन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की रोकथाम को लेकर 15 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रेप लागू किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा प्रदूषण की रोकथाम को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर रहा है.

प्रदूषण को लेकर 17 हॉटस्पॉट को किया चिन्हित

गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा जिले में 17 प्रमुख स्पॉट्स को चिन्हित किया गया है. जहां यातायात का आवागमन अधिक रहता है. जिससे वायु प्रदूषण का भी स्तर बढ़ रहा है. जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी को वाहनों के पी.यू.सी प्रमाणपत्र और फिटनेस की जांच किए जाने और जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए 17 हॉटस्पॉट में यातायात को अभियान चलाकर सुगम बनाएं जाने के लिए निर्देशित किया है.



ये हैं चिन्हित हॉटस्पॉट:

  • एबीएस क्रॉसिंग कट
  • विजय नगर क्रॉसिंग
  • तिगड़ी क्रॉसिंग
  • संतोष मेडिकल कॉलेज.
  • लाल कुआं फ्लाईओवर.
  • आत्माराम स्टील.
  • घंटाघर
  • मेरठ क्रॉसिंग
  • राज नगर एक्सटेंशन क्रासिंग.
  • सिहानी चुंगी
  • पुराना बस अड्डा
  • साहिबाबाद-सीमापुरी क्रॉसिंग
  • भोपुरा क्रॉसिंग.
  • साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया, साइट 4
  • लोनी क्रॉसिंग
  • टीला मोड़
  • ट्रॉनिका सिटी

जिलाधिकारी द्वारा संभागीय परिवहन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को इन 17 हॉटस्पॉट के साथ-साथ अधिक यातायात वाले अन्य स्पॉट को चिन्हित कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details