नई दिल्ली/गाजियाबाद: सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा, बकरीद एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर ज़िला प्रशासन अलर्ट हो गया है. बुधवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के संबंध में निर्देशित किया गया.
जिलाधिकारी ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को पीस कमेटी की बैठक करने के निर्देश देते हुए कहा विभीन्न समुदाय के धर्मगुरुओं और ज़िम्मेदार लोगों से मिलकर आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को रोजाना फुट पेट्रोलिंग करने, मिलीजुली आबादी वाले इलाकों में जाकर लोगों से संवाद करने, धार्मिक स्थलों के आस-पास निरंतर पेट्रोलिंग कराने, धार्मिक गुरुओं के साथ मीटिंग करने के निर्देश दिए.