नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए11 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ था. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए परिवहन विभाग द्वारा बड़ी संख्या में गाड़ियां जिला प्रशासन कार्यालय को उपलब्ध कराई गई थी. परिवहन विभाग द्वारा करीब 950 वाहन जिला प्रशासन कार्यालय को मुहैया कराई गई थी.
20 लाख रुपये के बजट का प्रावधान
बता दें कि गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए निर्वाचन कार्यालय को वाहनों के इंतजाम तथा पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, खर्च के लिए 20 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था. इन 20 लाख रुपये में से चुनाव के दौरान लगभग14 लाख रुपये वाहनों के पेट्रोल-डीजल, सीएनजी में खर्च हुए हैं.