दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव: गाजियाबाद में सिर्फ गाड़ियों पर खर्च हुआ 14 लाख - Ghaziabad Lok Sabha seat

गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए निर्वाचन कार्यालय को वाहनों के इंतजाम और पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, खर्च के लिए 20 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था. इन 20 लाख रुपये में से चुनाव के दौरान लगभग14 लाख रुपये वाहनों के पेट्रोल-डीजल, सीएनजी में खर्च हुए हैं.

लोकसभा चुनाव: गाजियाबाद में सिर्फ गाड़ियों पर खर्च हुआ 14 लाख

By

Published : Apr 15, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए11 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ था. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए परिवहन विभाग द्वारा बड़ी संख्या में गाड़ियां जिला प्रशासन कार्यालय को उपलब्ध कराई गई थी. परिवहन विभाग द्वारा करीब 950 वाहन जिला प्रशासन कार्यालय को मुहैया कराई गई थी.

20 लाख रुपये के बजट का प्रावधान
बता दें कि गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए निर्वाचन कार्यालय को वाहनों के इंतजाम तथा पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, खर्च के लिए 20 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था. इन 20 लाख रुपये में से चुनाव के दौरान लगभग14 लाख रुपये वाहनों के पेट्रोल-डीजल, सीएनजी में खर्च हुए हैं.

अंतिम आंकड़े आने अभी बाकि

हालांकि अभी मतगणना बाकी है और मतगणना के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और कर्मचारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भी वाहनों की जरूरत पड़ेगी. इसलिए अंतिम आंकड़े मतगणना के बाद ही सामने आएंगे.

गौरतलब है कि मतदान के दौरान दूसरे जिलों से भी पुलिस बल और अधिकारियों की तैनाती गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में की गई थी. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को भी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गाड़ियां उपलब्ध कराई गई थी.

Last Updated : Apr 15, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details