दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दुहाई गांव के पास ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कराएगा GDA, व्यापारियों में खुशी - DELHI

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि दुहाई गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित नॉर्दर्न पेरीफेरल रोड के आस पास ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की प्लानिंग जीडीए द्वारा की जा रही है.

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

By

Published : Jul 6, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद के दुहाई गांव के पास गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बहुत जल्द ट्रांसपोर्ट नगर बनाएगा. आपको बता दें कि दुहाई गांव के पास 50 एकड़ जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने की प्लानिंग जीडीए द्वारा की जा रही है.


गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि दुहाई गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित नॉर्दर्न पेरीफेरल रोड के आस पास ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की प्लानिंग जीडीए द्वारा की जा रही है.

ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कराएगा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

उन्होंने बताया कि इसके लिए 25 फीसदी तक विकसित भूमि किसानों को वापस की जाएगी. ताकि किसान अपनी जमीन पर खुद ही कारोबार कर सके. ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने के लिए जीडीए को करीब 50 एकड़ जमीन की जरूरत है. इसके लिए 15 से 20 किसान अपनी जमीन देने को तैयार है. चुनाव के कारण इस योजना पर बात आगे नहीं बढ़ पाई. अब जबकि चुनाव बीत चुके हैं तो बहुत जल्द किसानों को बुलाकर इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा.


कई बरसों से हो रही है ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग

बता दें कि गाजियाबाद के व्यापारी पिछले कई वर्षों से ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट नगर के ना होने से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मजबूरन उन्हें रोड पर ही ट्रकों की लोडिंग अनलोडिंग करानी पड़ती है. जिसके कारण कई बार पुलिस द्वारा उनकी गाड़ियों का चालान किया जाता है.

Last Updated : Jul 6, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details