नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में बेटी ने बेटे का फर्ज अदा किया और पिता के देहांत के बाद बेटी ने पिता मुखाग्नि दी.
गाजियाबाद: बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि, बेटे का निभाया फर्ज - निभाया बेटे का फर्ज
गौरतलब है कि मोदीनगर के रहने वाले जगदीश लाल शर्मा का बीमारी के चलते निधन हो गया था. जगदीश लाल एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि 10 साल पहले उनके बेटे की एक हादसे में मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि मोदीनगर के रहने वाले जगदीश लाल शर्मा का बीमारी के चलते निधन हो गया था. जगदीश लाल एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि 10 साल पहले उनके बेटे की एक हादसे में मौत हो गई थी.
बेटियों ने बचपन से निभाया बेटे का फर्ज
बता दें कि जगदीश लाल ने अपनी दोनों बेटियों को बेटों की तरह पाल-पोस कर बड़ा किया. बेटियों ने भी हमेशा पिता को बेटे की कमी महसूस नहीं होने दी. वहीं दोनों बेटियों में से एक बेटी एनआरआई है, तो दूसरी मुंबई में बड़े संस्थान में नौकरी कर रही है. इस दौरान पिता की मौत की खबर मिलते ही मुम्बई रह रही बेटी वापस आई और बेटे की तरह अंतिम संस्कार से जुड़े सभी कर्तव्य निभाए.