दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना: डासना जेल के कैदियों और परिजनों की मुलाकात पर रविवार तक रोक

कोरोना वायरस का खतरा हर जगह मंडरा रहा है. जिसे लेकर गाजियाबाद जिले की डासना जेल में भी एहतियात बरते जा रहे है. रविवार को डासना जेल में मुलाकात घर को बंद कर दिया गया है. रविवार को कैदियों को परिजनों से मिलने पर रोक लगा दी गई है.

Dasna jail
डासना जेल

By

Published : Mar 21, 2020, 10:54 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले की डासना जेल में बंद कैदियों के परिजन शनिवार और रविवार को कैदियों से मुलाकात नहीं कर पाएंगे. कोरोना वायरस के खतरे के चलते जेल के मुलाकात घर को बंद कर दिया गया है.

डासना जेल के जेलर ने दी जानकारी

जेल में पहुंच रहे नए कैदियों के लिए भी अलग बैरक में व्यवस्था की गई है. जेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जेल प्रशासन विचार कर रहा है कि मुलाकात घर को 31 मार्च तक बंद कर दिया जाए. जिस पर आज फैसला लिया जाएगा.


पहली बार बंद हुआ मुलाकात पर्ची घर

कैदियों के परिजनों को कैदियों से मुलाकात करने के लिए पहले एक पर्ची की आवश्यकता पड़ती है. ये पर्ची मुलाकात पर्ची घर पर मिलती है, जो जेल के परिसर के बाहर ही है. इसके बाद परिजनों की जांच और तलाशी के बाद उन्हें जेल के भीतर प्रवेश कराया जाता है. फिर मुलाकात घर में भेजा जाता है.

पहली बार मुलाकात पर्ची घर भी 2 दिन के लिए बंद हो गया है. हालांकि शनिवार को जेल में मुलाकात नहीं होती है. कैदियों से मिलने आए परिजनों की भीड़ इस मुलाकात पर्ची घर पर आमतौर पर देखी जाती है. रविवार को जनता कर्फ्यू भी रहेगा.




क्षमता से 3 गुना कैदी

गाजियाबाद की डासना जेल में क्षमता से 3 गुना कैदी बंद है. ऐसे में जेल प्रशासन की चिंता पहले ही बढ़ी हुई है. पूरा स्टाफ सेफ्टी और सुरक्षा के कार्यभार को संभाल रहा है. ऐसे में मुलाकात करने आए परिजनों को पूरी सेफ्टी के साथ जेल में प्रवेश कराना और इस बीच सुरक्षा का भी ख्याल रखना. जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया था. वहीं रविवार को जनता कर्फ्यू भी है. ऐसे में हर तरह से कोरोना वायरस से बचने के उपाय जेल प्रशासन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details