दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चोरी या कुछ और... घर में घुसे युवक की जैसे ही पड़ी लोगों पर नजर, चौथी मंजिल से लगा दी छलांग - Ghaziabad

लोगों का कहना है कि प्रिंस घर में चोरी के इरादे से घुसा था. घटना विजयनगर के शिवपुरी मोहल्ले की है. जानकारी मिली कि एक युवक घर में घुसने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद भीड़ एकत्रित हो गई और प्रिंस को पकड़ लिया गया, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भागा और छत की तरफ चला गया.

ghaziabad crime youth jump from 4th floor
चोरी या कुछ और... घर में घुसे युवक की जैसे ही पड़ी लोगों पर नजर, चौथी मंजिल से लगा दी छलांग

By

Published : Mar 7, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके के एक घर में घुसा युवक लोगों के पकड़ में आ गया, लेकिन किसी तरह से वो छत पर भाग निकला. लोगों के डर से उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. घायल अवस्था में प्रिंस नाम के इस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

चौथी मंजिल से लगा दी छलांग


प्रिंस पर है चोरी का आरोप


लोगों का कहना है कि प्रिंस घर में चोरी के इरादे से घुसा था. घटना विजयनगर के शिवपुरी मोहल्ले की है. जानकारी मिली कि एक युवक घर में घुसने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद भीड़ एकत्रित हो गई और प्रिंस को पकड़ लिया गया, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भागा और छत की तरफ चला गया. थोड़ी ही देर में वह चौथी मंजिल पर दिखाई दिया.


मौके पर पहुंची पुलिस

लोगों को देखने के बाद प्रिंस नाम का यह युवक चौथी मंजिल से नीचे कूद गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर आई और घायल प्रिंस को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि पुलिस कह रही है कि मामले की जांच पड़ताल की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि क्या वाकई प्रिंस चोरी के इरादे से घर में घुसा था.


सिर पर आई है चोट
प्रिंस के सर पर चोट आई है और उसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है. डॉक्टर का कहना है कि जल्द पुलिस उसका बयान दर्ज कर सकती है. राहत इस बात की है कि चौथी मंजिल से गिरते समय प्रिंस दो बार छज्जे से टकराकर नीचे गिरा. जिससे वो गंभीर चोटिल नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details