गाजियाबाद: रेप के आरोपी को कोर्ट ने 23 दिन के अंदर सुनाई फांसी की सजा - ढाई साल की बच्ची के रेप के बाद हत्या मामला
गाजियाबाद कोर्ट ने ढाई साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में आरोपी को सजा ए मौत की सजा सुनाई गई है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद कोर्ट ने कवि नगर में हुए ढाई साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में दोषी चंदन को फांसी की सजा सुनाई है. गाजियाबाद कोर्ट का ये ऐतिहासिक फैसला इसलिए भी सुर्खियों में है, क्योंकि मुकदमा शुरू होने के 1 महीने से कम समय में ही आरोपी को दोषी माना गया और बच्ची के परिवार को इंसाफ मिला. महज 20 सुनवाई के भीतर ही कोर्ट में 10 गवाह पेश किए गए थे. जिनके आधार पर चंदन नाम के आरोपी को दोषी माना गया था. आज कोर्ट ने चंदन को सजा-ए-मौत मुकर्रर की है.
जल्दी इंसाफ बना नजीरTAGGED:
ghaziabad rape case update