दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना केस मिलने के बाद 48 घंटों के लिए जिला कोर्ट बंद किया - गाजियाबाद न्यूज हिंदी

गाजियाबाद कोर्ट में कोरोना संक्रमण के 6 मामले सामने आने के बाद कोर्ट को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान कोर्ट परिसर और अधिवक्ताओं के चैंबरों को सैनिटाइज कराया जाएगा. कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के सम्पर्क में कौन-कौन था. इसकी भी जानकारी भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई है.

Ghaziabad Court corona cases
गाजियाबाद जिला कोर्ट

By

Published : Sep 14, 2020, 12:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर जिला गाजियाबाद में कोरोना का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दस हजार पार कर चुका है. जबकि जिले में 1829 से अधिक कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. गाजियाबाद का जिला एवं सत्र न्यायालय भी कोरोना के संक्रमण से अछूता नहीं है.

जिला कोर्ट 2 दिन के लिए बंद



गाजियाबाद कोर्ट में कोरोना केस सामने आए


जनपद न्यायालय गाजियाबाद में कार्यरत 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसको देखते हुए जिला न्यायालय परिसर में वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोमवार और मंगलवार (14 और 15 सिंतबर) के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान कोर्ट परिसर और अधिवक्ताओं के चैंबरों को सैनिटाइज कराया जाएगा.


साथ ही जिन कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके सम्पर्क में कौन-कौन था. इसकी भी जानकारी भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई है. जिससे कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details